बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना जांच के लिए भेजे गए 139 सैंपलों की जांच में 138 नेगेटिव

कोरोना जांच के लिए कटिहार जिले से भेजे गए 139 नमूनों में से 138 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, एक सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इसके अलावा विदेश से आए लोगों की दोबारा जांच कराई जा रही है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 17, 2020, 11:31 AM IST

कटिहार: देश में फैले कोरोना महामारी के बीच जिले के लिए एक सुखद खबर है. यहां अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिले से भेजे गए 139 नमूनों में से 138 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें सभी को नेगेटिव बताया गया है. वहीं, एक व्यक्ति की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

विदेश से आए लोगों का फिर से हो रहा टेस्ट
डीएम कवंल तनुज ने बताया कि 1 मार्च से 23 मार्च के बीच विदेशों से आए सभी यात्रियों के नमूने फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं. विदेशों से आए 192 लोगों को ट्रैक किया गया है. जिसमें से 118 लोगों के दूसरे चरण की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव है. बाकि लोगों की भी जांच जल्द ही कराई जाएगी.

2483 किए गए थे क्वॉरंटाइन
कवंल तनुज ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के फोन पर 177 लोगों ने संपर्क किया था, जिसमें जांच के बाद 123 लोग सामान्य पाए गए हैं. बाकी 54 लोगों की जांच आज करा ली जाएगी. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की कुल संख्या 2483 है. जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं, नियमित जांच में ठीक पाए गए 874 लोगों को घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details