बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में विवादित धार्मिक पुस्तक के साथ 11 लोग गिरफ्तार - 11 people arrested in Katihar

कटिहार में धार्मिक प्रचार प्रसार कर रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुस्तक मिला है. जिसमें धर्म के बारे में विवादित टिप्पणी की गई है.

11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 9:40 PM IST

कटिहार :नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान मोहल्ले से पुलिस ने विवादित पुस्तक के साथ महिला समेत ग्यारह लोगों को हिरासत में लिया है. मामला दर्ज कर सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्रचार वाहन को भी जब्त किया गया है.

बताया जाता है कि निःशुल्क सत्संग सेवा नाम के एक प्रचार वाहन में सीतामढ़ी, पूर्णिया जिले से आये कुछ लोग धार्मिक पुस्तक बेच रहे थे. इस दौरान लोगों को एक पम्पलेट भी दिया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक पुस्तक में ‘भगवान’ के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. जिसे देख लोग आक्रोशित हो गये. और सभी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- मवेशी व्यवसायी लूटकांड मामले में 2 गिरफ्तार, फरार अपराधियों के लिए छापेमारी जारी

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस मामले में स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. आरोपियों के पास से 428 पुस्तकें, पम्पलेट, छह मोबाइल और 2890 रुपये बरामद किये गये हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details