कटिहार :नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान मोहल्ले से पुलिस ने विवादित पुस्तक के साथ महिला समेत ग्यारह लोगों को हिरासत में लिया है. मामला दर्ज कर सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्रचार वाहन को भी जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि निःशुल्क सत्संग सेवा नाम के एक प्रचार वाहन में सीतामढ़ी, पूर्णिया जिले से आये कुछ लोग धार्मिक पुस्तक बेच रहे थे. इस दौरान लोगों को एक पम्पलेट भी दिया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक पुस्तक में ‘भगवान’ के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. जिसे देख लोग आक्रोशित हो गये. और सभी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.