बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Cyber Crime: तीन राज्यों के 11 साइबर ठग गिरफ्तार, 8 लैपटॉप और 30 मोबाइल बरामद - Sub Inspector Narendra Pal Singh

कटिहार में ऑन लाइन गेमिंग के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने कई लोगों को लाखों का चुना लगाया है.

11 साइबर ठग गिरफ्तार
11 साइबर ठग गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2023, 1:16 PM IST

कटिहार में तीन राज्यों के 11 साइबर ठग गिरफ्तार

कटिहारःबिहार के कटिहार में हरियाणापुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है.जहां कटिहार पुलसि की मदद से 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से आठ लैपटॉप, तीस मोबाइल और 35 सिमकार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. हांलाकि की इस ग्रुप का मेन सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःKatihar Crime : दो भाई मिलकर चला रहे थे प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार, 500 बोतल के साथ लाखों रुपये बरामद

हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां सहायक थाना पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने किराए के एक मकान से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा के यमुना साइबर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि हरियाणा के यमुना नगर साइबर थाना पुलिस में प्रीति जोहर ने लिखित आवेदन दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि कोरियर ट्रेकिंग के माध्यम से साइबर अपराधियों ने उन्हें पहले पांच रुपये के रिचार्ज करने कहा था, उसके बाद उनके कुरियर के ट्रेकिंग संबंधित जानकारी देने की बात कही. जैसे ही पीड़िता ने कुरियर ट्रेकिंग के लिये पांच रुपये का रिचार्ज किया, वैसे ही थोड़े थोड़े समय के अंतराल में उनके बैंक अकाउंट से 4.54 लाख रुपये कट गये.

किराए के मकान से होती थी ठगीःइस मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश की सुई आगे बढ़ाई तो वारदात के तार सहरसा से जुड़े मिले. जिसके बाद और अनुसंधान के दौरान सूत्र जुटते चले गये और इसके तार कटिहार से जुड़े. गिरफ्तार आरोपियों में एक लुधियाना, एक महाराष्ट्र, सहरसा, बांका, सारण के आरोपी शामिल हैं, जो कटिहार में एक किराए के मकान में रह कर ठगी करते थे. इसे एक गिरोह के जरिए संचालित किया जाता है. साइबर आरोपियों में एक रसोइया भी है, जो इन लोगों के खान-पान के इंतजाम में लगा रहता था. ताकि इन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

"ऑन लाइन गेमिंग तो इनका बहाना है, असल में ये साइबर ठगी करते थे. हरियाणा में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच में इस पूरे मामले का पता चला. इनका एक सरगना भी है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है. इनके पास से आठ लैपटॉप, तीस मोबाइल और 35 सिमकार्ड समेत अन्य सामान बरामदअन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा"-नरेन्द्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर, हरियाणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details