कटिहार:बिहार के कटिहार में एक बड़ी वारदात सामने (Katihar Crime News) आई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचाकल को गोली मारकर दस लाख रुपये लूट (CSP Operator Shot During Loot) लिए और मौके से फरार हो गए. मामला अमदाबाद थाना (Amdabad Police Station) क्षेत्र के कट्टा पुल का है. सीएसपी संचालक को पेट और पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार
CSP की बाइक रोककर गोली मारी:जानकारी के मुताबिकसीएसपी संचालक अखिलेश रोज की तरह मोटरसाइकिल से सीएसपी खोलने के लिए बाइक से मनिहारी से अमदाबाद जा रहा था. इसी दौरान कट्टा पुल के समीप रास्ते में तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उसे इशारा देकर रोक लिया. बाइक रुकते ही बदमाश रुपये से भरा बैग छिनने लगे. सीएसपी संचालक ने बैग देने का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी. एक गोली अखिलेश को पैर में लगी जबकि दूसरी गोली पेट मे लगी. गोली लगते ही वह जमीन पर नीचे गिर गया.