कटिहार:बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
कटिहार: नवाबगंज से भारी मात्रा में शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार - katihar news
कुरसेला थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 1 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शराब तस्कर की पहचान प्रकाश सहनी के रूप में की गई है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से कुरसेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज में छापेमारी की गई. जहां भूसा में छिपा कर रखे भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. बताया जाता है कि शराब तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब को लेकर आ रहा था और उसे कुरसेला थाना क्षेत्र में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था.
शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर डीएसपी अमरकांत झा ने बताया कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्हेंने कहा कि कुरसेला थाना क्षेत्र से करीब 293 लीटर विदेशी शराब के बरामद किया गया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.