कटिहार:जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी के समीप पुलिस ने एक अरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल कुमार पासवान कटिहार नगर थाना क्षेत्र निवासी के रुप में की गई है. फिलहाल पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला रही है.
कटिहार: हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज - katihar crime news
कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी के पास से पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, मंगलवार देर शाम गस्ती के दौरान कदवा थाना पुलिस की गाड़ी जैसे ही कुम्हड़ी पहुंचा, इसी दौरान वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा और पुलिस को शक होने उस युवक को पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया है.
गिरफ्तार युवक के पास से हथियार बरामद
इस मामले की जानकारी देते हुए बारसोई अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रेमनाथ राम ने बताया कि गश्ती के दौरान कुम्हड़ी गांव के समीप कदवा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया है.