बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: भाभी से हुआ विवाद, देवर ने जहर खाकर की आत्महत्या

करमचट थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में एक देवर ने अपनी भाभी से हुए मामूली विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसी श्याम सुंदर दुबे ने बताया कि रात में पानी को लेकर देवर और भाभी से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद सुबह पता चला कि देवर ने आत्महत्या कर ली.

Kaimur
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 26, 2019, 7:03 PM IST

कैमूर:भभुआ प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में भाभी से हुए घरेलू विवाद में देवर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामूली विवाद में खाया जहर
बता दें कि मामला करमचट थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव का है. जहां एक देवर ने अपनी भाभी से हुए मामूली विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता नागिन शर्मा ने बताया कि उसका बेटा रात के समय खेत से होकर घर सोने के लिए गया. सुबह जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था. जिसे काफी मशक्कत के बाद खोलने पर देखा तो उनका बेटा जमीन पर पड़ा था. मृतक के पास जहर की शीशी पड़ी थी और उसका शरीर नीला हो गया था. घटना के बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक को सदर अस्पताल लाया गया.

युवक ने की आत्महत्या

मुम्बई से 8 दिन पहले लौटा था मृतक
पड़ोसी श्याम सुंदर दुबे ने बताया कि रात में पानी को लेकर देवर और भाभी के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद सुबह पता चला कि देवर ने आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम राम प्रवेश शर्मा बताया जा रहा है. पिछले साल नवंबर में उसकी शादी हुई थी. मृतक मुम्बई में काम करता था. जो 8 दिन पहले ही अपने घर आया था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details