कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Kaimur) कर दी गयी है. मृतक के भाई के अनुसार किसी ने फोनकर उसे घर से बाहर बुलाया और गोली मारकर फरार हो गया. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जाता है. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव का है. दरअसल, युवक का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. ऐसे में सात महीने पहले लड़की की शादी कर दी गयी. जब वह ससुराल से अपने घर वापस लौटी तो दोनों में प्रेम प्रसंग पहले जैसा चलने लगा. जिसको लेकर युवती के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें:हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या
शादी के बाद भी चल रहा था प्रेम प्रसंग: जानकारी के मुताबिकभभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव निवासी प्रवीण कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की उसी गांव की है, ऐसे में एक गांव के होने के कारण परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की का सात महीने पहले शादी कर दी गयी. उस समय लड़के को परिवार वालों ने किसी तरह से समझाकर शांत करा दिया. लेकिन जब लड़की ससुराल से वापस गांव आई तो फिर दोनों में प्रेम प्रसंग पहले जैसा चलने लगा.