बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: गाड़ी में लगा स्क्रैच तो युवक को मार दी गोली

कैमूर में मामूली विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल व्यक्ति को नाजुक हालत में वाराणसी रेफर किया गया है. गाड़ी में स्क्रैच लगने जैसे मामूली विवाद में युवक को गोली मारी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 8:33 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के राजा के अकोढ़ी गांव में शुक्रवार की रात में मामूली विवाद में गोली मार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल व्यक्ति उसी गांव के शिवमूरत सेठ का पुत्र राजेश सेठ है. उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस गोलीबारी मामले में शनिवार को घायल के पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी बेलाव थाने में दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें:Kaimur News : बारात में हर्ष फायरिंग.. युवक की मौत, परिजनों का आरोप- 'जानबूझकर मारी गोली'

गाड़ी में स्क्रैच लगने को लेकर चलाई गोली: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात में आरोपी नेपाली दीक्षित की गाड़ी द्वार पर खड़ी थी. इसी बीच किसी की बाइक से गाड़ी में स्क्रैच हो गया. इस दौरान आरोपी को राजेश सेठ पर शक हुआ और वह गाली गलौज करने लगा. कुछ समय बाद आरोपी घर गया और पिस्टल लेकर उधर से लौटा. उसके बाद राजेश पर हमला कर दिया. इस गोलीबारी में राजेश के दाएं पैर में गोली लग गई. इसके बाद गांव के हड़कंप मच गया. वहीं आरोपी घटना के बाद फरार हो गया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: स्थानीय लोगों ने घायल को आनन फानन में रामपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद घायल व्यक्ति राजेश सेठ के पिता शिवमूरत सेठ ने थाने में आवेदन देकर नेपाली दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में बेलाव थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - सुहैल अहमद, थानाध्यक्ष, बेलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details