कैमूरः बिहार के कैमूर में किराए की स्कॉर्पियो चलाने वाले एक एक युवक की रोहतास में हत्या(Youth Murder In Rohtas) कर दी गई. मृत युवक कैमूर के मोहनिया वार्ड दो के करमहरी मोहल्ले का बताया जा रहा है. जो भभुआ रोड स्टेशन से विभिन्न जगहों पर जाने के लिए किराए की स्कॉर्पियो चलाता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ा क्राइम का ग्राफ, पुलिस का इकबाल हुआ खत्म
परिजनों ने बताया कि युवक को ताराचंडी धाम घुमाने के लिए किसी ने फोन किया. फोन पर कहा गया कि सासाराम की तरफ आइए हमें धाम घूमने जाना है. फिर युवक अपनी किराए की स्कॉर्पियो लेकर सासाराम की तरफ चला गया. जहां करवंदिया स्थित गायघाट के पास अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया. हत्या करने के बाद युवक की स्कॉर्पियो भी लेकर वे लोग वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःRohtas Crime News: शादी के 10 दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या