कैमूरःजिले में बेखौफ अपराधी लगातार अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है. 10 दिन पहलेदिल्ली से अपने घर आएएक युवक को धारदार हथियार सेपीट-पीटकर अपराधियों ने मार डाला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिलीजानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में रहता था. जो 10 दिन पूर्व भगवानपुर थाना अंतर्गत ओरगांव अपने घर आयाथा.मंगलवार की शाम 7 बजे युवक घर से राजपुर एक शादी समारोह में गया था,लेकिन वापस घर नहीं लौटा.युवक का शव भगवानपुर थाना अंतर्गत दादरा पुल के बगल से बरामद किया गया. इसके बाद गांव वालों ने युवक के घर वालों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
मृतक का शव और बयान देते एसडीपीओ पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना केबाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.मृतक कीपहचान बिच्चु बिंदु के छोटे बेटे विक्की कुमार की रूप में की गई.जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी.पूरे मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि विक्की कीसर परगड़ासेसे मार-मार कर हत्या कर दी गई है.परिजनों ने बताया कि उसकीकिसी से दुश्मनी नहीं थी.मृतक विक्की की शादी तय कर दी गई थी.
एसडीपीओ का क्या है कहना
भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के मोबाइल पर कॉल की बात सामने आ रही है.सदर अस्पताल पहुंचे कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि परिजनों द्वारा शादी की बात कही जा रही है.पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन करेगी और अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.