कैमूरः बिहार के कैमूर में 17 अक्टूबर को एक युवक की हत्याकर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा (Youth murder case disclosed in Kaimur ) ली है. पुलिस ने बताया कि युवक की अवैध संबंध को लेकर हत्या की गई थी. जिले भगवानपुर में युवक की चाकू से गोद कर हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध में युवक को नशा कराकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बिना रजिस्ट्रेशन की एक बाइक, एक चाकू, एक ब्लूटूथ डिवाइस और खून लगा गमछा पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेजा दिया गया.
ये भी पढ़ेंःकैमूर में बदमाशों का तांडव, युवक की हत्या कर अधौरा के जंगल में फेंका शव
एसपी ने किया मामले का उद्भेदनः इस मामले पर कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोनू पटेल के पिता राधेश्याम सिंह द्वारा भगवानपुर थाने को आवेदन दिया था. उसमें कहा था कि उनका लड़का सोनू पटेल और उसका मित्र बबलू यादव अपने गांव से समय 5:00 बजे संध्या में घर से मोटरसाइकिल पर दोनों साथ में निकले थे, जो देर रात्रि तक घर वापस नहीं आए. इसकी मैंने बहुत खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद भगवानपुर पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर अनुसंधान करना शुरू कर दिया गया. वही अनुसंधान के क्रम में 18 अक्टूबर को बबलू यादव के शव को पुलिस द्वारा तुतुआइन डैम के बगल में पहाड़ी स्थित झाड़ी से बरामद किया गया था. इसके बाद कैमूर एसपी के निर्देश पर मामले की अनुसंधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया.
पांच आरोपी गिरफ्तारः गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस तरह से मामले का सफल उद्भेदन किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगा गमछा, मृतका चप्पल और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल आदि को बरामद किया गया. इसके बाद गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि मृतक का अवैध संबंध अपराधियों के निकटतम परिजनों से था. इस कारण से वो अपने अपराधी सहयोगी दोस्तों के साथ प्रदुमन पटेल, योगेंद्र पटेल, सोनू पटेल, नीलेश पटेल, गणेश पटेल के साथ मिलकर 16 अक्टूबर को तुतुआइन डैम पर बबलू यादव को चाकू मारकर हत्या कर उसके शव को डैम के बगल में पहाड़ी स्थित झाड़ी में छुपा दिया गया था. उसे पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों को सौंप दिया था.
"17 अक्टूबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोनू पटेल के पिता राधेश्याम सिंह द्वारा भगवानपुर थाने को आवेदन दिया था. उसी आवेदन के आधार पर अनुसंधान कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाखा नदुला ओरगांव के रहने वाले हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगा गमछा और बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद हुई है. आरोपियों ने बताया कि अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या की गई है"-राकेश कुमार,एसपी कैमूर