कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में भूमि विवाद (Land Dispute) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार की सुबह धान के खेत में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या (Slit Death) कर दी गई. घटना चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के ग्राम सिरबिट का है. मृतक युवक की पहचान ग्राम सिरबिट के निवासी स्वर्गीय आफताब खान के 25 वर्षीय पुत्र सैय्यर खान के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें -भूमि विवाद समाप्त करने को लेकर सरकार की नयी पहल, अब हर केस का होगा अपना यूनिक कोड
घटना की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी चैनपुर थाना टीम के साथ पहुंची. जहां जांच पड़ताल और अन्य पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. भूमि विवाद से संबंधित है दिए गए आवेदन में चार लोगों को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.