कैमूर (भभुआ): जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी (Unknown Vehicle Hit the Bike). जिससे घटनास्थल पर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत(Youth Dies in Kaimur) हो गयी. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. सड़क किनारे युवक को खून से लथपथ पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लायी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. वहीं, मृतक के भाई का आरोप है कि मौत कैसे हुई, पुलिस उन्हें नहीं बता रही है.
ये भी पढ़ें- जहां-जहां NDA की सरकार.. वहां ज्यादा गरीबी, VC विवाद की हो CBI जांच: पप्पू यादव
जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के रहने वाले जगदीश्वर लाल के 21 वर्षीय सुजीत कुमार श्रीवास्तव किसी कार्य से बाइक से जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर नैनो होटल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी.