कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth Dies Hit By Train in Kaimur) हो गयी. युवक की मौत की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, नाई और महिला पर भी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, बहेरा गांव निवासी प्रभु राम का 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बुधवार की सुबह शौच लिए दुर्गावती नदी के किनारे गया था. घर लौटते समय वह रेलवे लाइन पार कर रहा था, लेकिन घना कोहरा होने की वजह से वह तेज गति से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत (Youth Dies in Kaimur) हो गयी.