कैमूरः बिहार के कैमूर में करंट की चपेट में युवक की मौत (Youth dies in Kaimur) हो गई. घटना जिले के भभुआ प्रखण्ड के विसुनपुरा मोड़ के पास बताई जा रही है. मृतक की पहचान डिहरा पंचायत के सेमरिया गांव निवासी जमुना यादव का 21 वर्षीय पुत्र अनीस यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि यूवक ई-रिक्शा चालक था जो, सवारी लेकर रामगढ़ गया हुआ था. रामगढ़ के आगे कॉलोनी जानें वाले रोड में विसुनपुरा मोड़ के पास ई रिक्शा लगाकर पेशाब करने के लिए उतरा. इसी दौरान हादसा हो गया.
यह भी पढ़ेंःBuxar News: करंट लगने से बीडीसी की मौत, धारा प्रवाहित बिजली के खंभे की चपेट में आने से गई जान
करंट लगने से मौतः ट्रांसफार्मर के पास पेशाब करने लगा, जहां बारिश होने के कारण विद्युत करेंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद स्थानिय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया
परिजनों में मचा कोहरामः मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गयी और गांव में मातम का माहौल बन गया. भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है. सारा घर का बोझ और मां बाप का देख रेख यही करता था. इसकी मौत के बाद से परिजनों के सामने खाने पीने की समस्या हो गई है.
"मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जो भी आपदा के तहत मृतक के आश्रितों को सरकारी मुआवजा मिलता है, वो जिला प्रशासन इसके परिजनों को दें. युवक की मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है."- विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जीप सदस्य, भभुआ