बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - कैमूर सड़क हादसे में मौत

कैमूर में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in kaimur
road accident in kaimur

By

Published : May 20, 2021, 9:26 PM IST

कैमूर:जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाईवे पर ग्राम डिडखीली के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इस दुर्घटनाके बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. जिनकी मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें.. कोरोना से मची हाहाकार के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, दर्ज होना चाहिए हत्या का केस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्गावती थाने ले आई और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अशोक पासवान पिता तिलाश पासवान मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम आलाडीह निवासी बताया जा रहा है.

चालक ट्रक छोड़कर फरार
युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर अपने मित्र विजेंद्र बिंद पिता सच्चन बिंद के साथ जा रहा था. तभी अचानक ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई. हालांकि सड़क दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details