कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में (Crime in Kaimur) एक लापता युवक के शवको (Youth Dead Body Found in Kaimur) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) भेज दिया है. परिजनों के दिये गए बयान के मुताबिक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-भाई वीरेन्द्र ने CM नीतीश पर किया निजी हमला, बोले- 'व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र ठीक नहीं'
जानकारी के अनुसार, अधौरा थाना क्षेत्र के तेलहाड़ कुंड के आगे और जमुनीनार से एक किलोमीटर पहले बीती रात से लापता एक युवक का शव मिला. मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी गुलाब पासवान का पुत्र जंग बहादुर पासवान उर्फ टिशू पासवान है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम 8:00 बजे जंग बहादुर के मोबाइल पर कॉल आया और वह घर से निकल पड़ा. लेकिन, घर से निकलने के दौरान किसी को पता नहीं चल पाया कि वह कहां गया. उसके बाद शुक्रवार सुबह जमुनीनार गांव के नजदीक डेड बॉडी मिला.
मवेशी चरा रहे चरवाहों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों की दी. इसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी के साथ दो गोली का खोखा और एक बाइक बरामद किया है.
परिजनों का कहना है कि जंग बहादुर पासवान की चार गोली मारकर हत्या की गई है. अभी हत्या करने वाले का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Bihar Teacher Recruitment: 3523 पदों पर होगी शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, जल्द आएगा शेड्यूल