बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः नहर से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी न्यूज बिहार

कैमूर में एक युवक की हत्या कर (Crime In kaimur) उसका शव नहर में फेंक दिया गया. जब लोगों की नजर नहर में तैरती लाश पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पढ़ें पूरी खबर.....

नहर में मिला युवक का शव
नहर में मिला युवक का शव

By

Published : Dec 6, 2021, 3:50 PM IST

कैमूरःचैनपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर बधार के पास नहर से युवक का शव(Youth Dead Body Found From Canal) मिला. जिसके बाद वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पहुंची पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःकैमूर में संदेहास्पद स्थिति में नहर से युवक का शव बरामद

मृतक की पहचान ग्राम गाजीपुर बलूवा के निवासी रामदेव बिंद के 37 वर्षीय पुत्र संजय बिंद के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के बड़े भाई धनजीत बिंद ने बताया गया कि संजय बिंद वाराणसी में रहकर मजदूरी का काम करता था. रविवार को वो घर आया था. उसके बाद 3 बजे के करीब भतीजे किसान बिंद के साथ बाइक से कहीं घूमने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया.

इसके बाद घर वाले परेशान होकर खोजबीन करने लगे. लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली. सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग नहर की तरफ शौच के लिए गए तो नहर में शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई. शव को देखने से ऐसा लगता है कि युवक के साथ किसी का झगड़ा हुआ था. इसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. इसके साथ ही गला दबाने के निशान भी हैं. भाई ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ेंःहर्ष फायरिंग में मौत के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, हथियारों के रद्द होंगे लाइसेंस- ADG

वहीं, चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना सोमवार की सुबह मिली. जानकारी मिली है कि उक्त युवक के साथ एक और युवक था, वो भी दुर्घटना में घायल है. जिसे थाना लाया गया है. प्रथम दृष्टया में मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details