कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे एक कार को पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से शराब तस्कर को 190 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम धनेच्छा निवासी अंकित कुमार सिंह हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पहले किया दान पात्र खाली, लेकिन जान पर आयी तो सबकुछ छोड़कर हुआ फरार
190 लीटर शराब बरामद
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक युवक कार में शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार से एक व्यक्ति को आते देखा.
कार को रूकवाकर जांच करने के दौरान 20 कार्टून में अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्रांड के बरामद की गई. कार से कुल 190 लीटर शराब बरामद की गई. गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.