कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ नगर के वार्ड नंबर 22 से एक युवक के गायब होने का मामला सामने आया है. युवक खेलने के लिए घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. मामले में परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है.
कैमूर: खेलने के दौरान गायब हुआ युवक, तलाश में जुटी पुलिस - कैमूर न्यूज
कैमूर में खेलने के दौरान एक युवक गायब हो गया. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि वार्ड नंबर 22 से दिलशाद खान जिसकी उम्र 17 वर्ष है, वो शाम को खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. लेकिन देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी. अधिक देर होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. आसपास के साथ-साथ परिजनों ने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन फिर भी कुछ पता नहीं चल सका.
एसपी से लगाई गुहार
इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. साथ ही परिजनों से एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मामले में एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है.