कैमूरःजिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां लूडो खेल रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव का है. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कैमूरः लुडो खेलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या - Sonhan police station
डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि लूडो खेलने के दौरान गोली चलने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जो लोग लूडो खेल रहे थे, वह लोग घटना में शामिल हो. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
लूडो खेल रहा था युवक
मृतक का नाम सोनू गुप्ता है. युवक के परिजनों ने बताया कि शाम को मृतक अपने किराना के दुकान पर चार दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा था. अचानक बिजली चली गई और किसी ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. गोली किसने मारी और क्यों मारी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि लूडो खेलने के दौरान गोली चलने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जो लोग लूडो खेल रहे थे, वे लोग घटना में शामिल हो. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.