कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करवनिंया गांव निवासी एक युवक वाराणसी के रामनगर में ट्रक से बालू उतारने का काम करता था. शुक्रवार को बालू उतारते समय ट्रक का डाला युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम पिंटू बिंद पिता चेखुरी बिंद बताया गया है.
वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करवनिंया निवासी पिंटू बिंद रामनगर में ट्रकों से बालू लादने और उतारने का कार्य करता था. युवक के घायल होने के बाद स्थानीय लोगों के ने तत्काल उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रात 10 बजे ले गए, लेकिन ट्रामा सेंटर में कोई डॉक्टर मौजूद न रहने के कारण पिंटू बिंद पूरी रात जख्मी अवस्था में जिंदगी और मौत से जूझता रहा.