बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिच्छू के डंक से तड़प रहा था युवक, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान - युवक की मौत

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station) में बिच्छू के डंक से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान दुलहरा निवासी 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jul 8, 2021, 9:09 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र(Chainpur Police Station) के ग्राम पंचायत जगरिया में एक युवक की बिच्छू (Scorpion) के डंक से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान दुलहरा निवासी 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Kishanganj News: बिहार के अस्पताल में अंधविश्वास का खेल, डॉक्टर बने मूकदर्शक... दो-दो तांत्रिक कर रहे इलाज
जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार खेत में काम कर रहा था. इस दौरान एक बिच्छू ने उसे डंक मार दिया गया. डंक मारने के बाद युवक ने आसपास काम कर रहे लोगों को बताया, जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा जिस हाथ में बिच्छू का डंक मारा गया था. उसे किसी कपड़े से कसकर बांध दिया गया. इसके बाद युवक को घर ले जाया गया. घर ले जाने पर युवक की स्थिति बिगड़ने लगी. वहीं, परिजन युवक को लेकर झाड़-फूंक कराने लगे, जिसकी वजह से इलाज में देरी होने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में महिला ने की थाने में शिकायत, 'सपने में आकर बार-बार रेप करता है तांत्रिक'

मौत के बाद परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर घर के परिजन बिच्छू के डंक के बाद तत्काल उसे इलाज के लिए किसी चिकित्सक के पास ले जाते तो उक्त युवक की जान बच सकती थी. लेकिन झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की जान चली गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details