बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में करंट लगने से मर गई भैंस.. बचाने गए मालिक की भी हुई मौत - ओदार गांव में करंट लगने से मौत

मरी हुई भैंस को गड्ढे से निकालने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई. वह भैंस को निकालने के लिए पोल के तार को पकड़ कर गड्ढे में उतर रहा था. तभी उसे करंट प्रवाहित हो गया. कैमूर के ओदार गांव की यह घटना है. पढ़ें रिपोर्ट...

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 5, 2021, 8:16 PM IST

कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर (kaimur) में मरी भैंस को निकालने जा रहे 32 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. पोल में लगे तार से सटते ही उसे करंट लग गया था. जिसे पुलिस को सूचना देते हुए भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मामला सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार गांव (Odar Village) का है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..

बताया जाता है कि सोनहन थाना के ओदार गांव निवासी हरि यादव की भैंस गांव के सिवान में चराने के दौरान इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना भैंस के मालिक को ग्रामीणों ने दी.

जिसके बाद हरि यादव और उसका 32 वर्षीय बेटा शिवपति यादव ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर गए. जिसके बाद देखा कि भैंस गड्ढे में गिरी हुई है. वहीं गड्ढे में जाने के दौरान वहां पर लगे पोल के स्ट्रेट तार को पकड़ कर उतर रहा था. तार में करंट आ रहा था. तभी करंट की चपेट में आने से इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सोनहन थाना को दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में ले आए. जहां मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Gopalganj: करंट लगने से ASI की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details