बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: घर में पंखा ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - कैमूर समाचार

परिजन आनन-फानन में उसे भभुआ सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

etv bharat
युवक की मौत से परिवार में पसरा मातम

By

Published : Sep 7, 2020, 10:43 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदना में एक युवक की पंखा रिपेयर के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान लाल बहादुर कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह के रूप में की गई है.

मृतक के पिता ने बताया गया कि शाम के पहर चार बजे के करीब घर में लगाया गया पंखा अचानक बंद हो गया. जिसे युवक ठीक करने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे भभुआ सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों को दी गई राहत राशि
घटना की सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये की राशि दी. जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया गया कि मृतक कुल तीन भाई है. इनमें सबसे बड़ा पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसके बाद सोनू कुमार जिनकी मृत्यु हो गई और सबसे छोटा पुत्र कानपुर के बिस्किट फैक्ट्री में कार्य करता है. इनमें बड़ा पुत्र 3 वर्ष का और एक नवजात पुत्री जो 10 दिन की है. वहीं अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details