बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मां ने मोबाइल के लिए नहीं दिए पैसे तो नाराज बेटे ने खाया जहर - किशोर ने खाया जहर

धौरा पहाड़ी के खोंधहर में एक किशोर ने जहर खा लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kaimur
kaimur

By

Published : Jul 22, 2020, 4:03 PM IST

कैमूर (भभुआ): जिले में एक किशोर ने मोबाइल रिपेयरिंग के लिए रुपये नहीं मिलने से नाराज होकर जहर खा लिया. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

क्या है मामला
दरअसल, पूरा मामला धौरा पहाड़ी के खोंधहर का है. बताया जाता है कि घर में रखे खराब मोबाइल को बनाने को लेकर किशोर लगातार अपनी मां से रुपये मांगता था, पर जब रुपये नहीं मिले तो नाराज होकर उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अधौरा पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन यहां उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में भर्ती
वहीं, किशोर के पिता ने बताया कि मोबाइल की बैटरी खराब थी, जिसके लिए वो रुपये मांग रहा था. रुपये नहीं मिलने पर उसने जहर खा लिया. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल, उसे बेहतर इलाज के लिए भभुआ भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details