बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के बड़े नेताओं को सुनने नहीं पहुंचे लोग, चुनावी सभा में खाली पड़ी रहीं ज्यादातर कुर्सियां - सुनामी

पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने छेदी पासवान के लिए वोट मांगे. हालांकि सभा में लगी ज्यादातर कुर्सियां खाली ही पड़ी रही.

खाली कुर्सियां

By

Published : May 6, 2019, 9:42 AM IST

कैमूर: सासाराम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने संबोधित किया. हालांकि सभा में लगी ज्यादातर कुर्सियां खाली ही पड़ी रही.

मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर नहीं सुनामी चल रही है. वहीं, सभा के लिए लगी 75 फीसदी से ज्यादा खाली कुर्सियां यहां उनके दावे को खोखला साबित करती दिखी. ये सभा नगर पालिका मैदान में आयोजित की गई थी.

सभा में आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली

महागठबंधन पर निशाना
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 4 चरण के मतदान के बाद महागठबंधन क्लीन स्वीप हो गई हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सुरक्षा के लिए दृष्टिकोण से जिस तरह पाकिस्तान को जवाब दिया जा रहा वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं. कांग्रेस पूरी तरह से फेल हो चुकी है, इसलिए अब चुनाव आयोग के बारे में बोल रही है. साध्वी के चुनाव लड़ने में उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट देकर अच्छा निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details