पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदला गया है.पटना सहित कईजिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. यास चक्रवात के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुक्रवार सुबह 9 बजे तक रोक दिया गया. एयरपोर्ट निदेशक के बताया कि मौसम ठीक होने पर ही विमानों का परिचालन हो सकता है.
इधर दरभंगा में चक्रवाती तूफान से गौड़ा बौराम प्रखंड के मध्य विद्यालय विष्णुपुर परिसर में एक पीपल का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक पशुपालक की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की घोषणा की है.
यास तूफान बिहार में पहुंच गया है. इसको लेकर प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग (METEOROLOGICAL DEPARTMENT) ने ये जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Yaas Cyclone: पूर्णिया में भारी बारिश, कई इलाकों में जलजमाव और बत्ती गुल
बालासोर तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा यास
वैसे यास तूफान ओडिशा के बालासोर से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. ऐसे में तबाही का वो मंजर देखने को नहीं मिलेगा, जिसका अंदेशा लगाया जा रहा था. बिहार में झारखंड के रास्ते यास ने प्रवेश किया है. इससे बांका, भागलपुर, सहित बिहार के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. बिजली विभाग एलर्ट मोड पर है. अस्पतालों में आपूर्ति सामान्य रहे इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है.