बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने DM को सौंपा ज्ञापन, कोच की नियुक्ति पर आपत्ति - कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार

कैमूर के भभुआ में संसाधनों के आभाव में प्रशिक्षण से वंचित दर्जनों कुश्ती पहलवानों ने जिलाधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचे.

Wrestling trainees submitted memorandum to DM
Wrestling trainees submitted memorandum to DM

By

Published : Feb 7, 2021, 6:05 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले के भभुआ मेंसंसाधनों के आभाव में प्रशिक्षण से वंचित दर्जनों कुश्ती पहलवानों ने जिलाधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचे. वहीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य राज्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र बिछियां में प्रशिक्षु पहलवानों ने नए प्रशिक्षक की कार्यशैली को लेकर कई आरोप लगाए.

वहीं

हालांकि जिलाधिकारी व्यस्तता के कारण प्रशिक्षु पहलवानों से नहीं मिल सके. उन्हें मिलने के लिए सुरक्षा गार्डों ने मंगलवार का समय दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षु पहलवान जहां एक तरफ संसाधनों के अभाव से जूझ रहे हैं. वहीं पहलवानों के प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया को बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत परवीन यादव दो वर्षे से अच्छी तरह से अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन उनका स्थानांतरण कर पूर्व प्रशिक्षक अजय यादव को लाया जा रहा है. जिनकी कार्यशैली काफी खराब रही है.

कोच के स्थानांतरण पर आपत्ति
प्रशिक्षु पहलवानों ने कहा कि अजय यादव अपनी ज़िम्मेदारी और गाइड लाइन से हट कर उनसे निजी काम भी कराते हैं. इतना ही नहीं मालिश से लेकर कपड़े धुलवना और जूते पहनवाने का काम भी कराते हैं. चूंकि अजय यादव करीब दो साल पूर्व प्रशिक्षक के तौर पर मौजूद रहे हैं, उन्हें अब फिर से बिछिया केंद्र का कोच बनाया जा रहा है. जिसपर पहलवानों ने आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें:-पटना: दूध के बढ़े दाम तो बोले ग्राहक- महंगाई रोकने में सरकार विफल

मीडिया के माध्यम से डीएम से गुहार
वहीं प्रशिक्षु पहलवान का कहना है कि कोच अजय यादव का व्यवहार इतना खराब है कि वो हर बात में जातिसूचक शब्द का इस्तमाल कर ट्रेनिंग से निकालने की भी धमकी देते हैं. पहलवानों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग है की अजय यादव के स्थान पर किसी को भी केंद्र का प्रशिक्षक बना कर भेजा जाए. लेकिन उन्हे फिर से यहां का कोच नहीं बनाया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details