कैमूर-(भभुआ): कैमूर जिला के भभुआ खाद्य आपूर्ति के गोदाम (food supply warehouse) पर मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया. बताया जा रहा है कि बहुत दिनों से गोदाम पर 5 रुपए प्रति बोरी की रेट से पैसा मिलता है. लेकिन अभी तक रेट को नहीं बढ़ाया गया है. इसी मांग को लेकर मजदूरों ने आज यानी 18 जनवरी को हड़ताल कर दी. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति गोदाम के मजदूर शिवलाल राम ने बताया कि हाईकोर्ट से मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू हो चुका है लेकिन अभी तक हम मजदूरों को उस हिसाब से पैसे नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढे़ं-'पूरे राज्य में कोई गरीब भूखे नहीं सोए इसकी व्यवस्था सरकार कर रही है' - लेसी सिंह
'हाईकोर्ट से मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू हो चुका है. लेकिन अभी तक हम मजदूरों को उसके तहत न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. जिसको लेकर आज पूरे मजदूर यूनियन के साथ हड़ताल पर होकर न्यूनतम मजदूरी का विरोध कर रहे हैं.'- शिवलाल राम, खाद्य आपूर्ति गोदाम के मजदूर
न्यूनतम मजदूरी का मजदूर कर रहे हैं विरोध : इसके साथ ही दूसरा मजदूर गंगा साह ने बताया कि हाई कोर्ट से 8 रुपए 76 पैसे का आदेश कर दिया गया है. लेकिन ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार द्वारा अभी भी पैसा नहीं दिया जा रहा है. खाद्य आपूर्ति के गोदाम पर 5 रुपए की रेट से ही पैसे दिए जा रहे हैं. लेकिन इतना पैसा में आज के समय में घर का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा हैं. इतने पैसे में ही मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाई कराना, घर का राशन चलाना, सब कुछ करना है. जिससे महंगाई को देखते हुए अपनी मांग को लेकर आज हड़ताल किया गया. ताकि लोग हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें और हम मजदूर लोगों जो न्यूनतम मजदूरी देनी है उसे दिया जाए.