कैमूरःयूपी-बिहार बॉर्डर स्तिथ कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से रोजाना 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों से प्रदेश के 34 जिलों के लोगों को रवाना किया जा रहा है. जबकि बाकी के चार जिले के लोगों को बस के माध्यम से भेजा जाएगा. यहां से रोजना 6000 प्रवासियों को उनके गृह जिला के लिए रवाना किया जा रहा है.
कैमूरः कर्मनाशा से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए रोजाना चलाई जा रही 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें - kaimur news in hindi
कैमूर जिले से कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से रोजाना 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जो कि कटिहार, अररिया, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ के लिए रवाना होती है. इससे 34 जिलों के प्रवासियों को भेजा जा रहा है. बाकी के 4 जिलों के प्रवासियों को बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है.
ट्रेन पर बीच में चढ़ने की अनुमति नहीं
दूसरे राज्यों से सड़क मार्ग से कैमूर पहुंच रहे बिहार के विभिन्न जिलों के लोगों के लिए 12 मई से यह सेवा शुरू की गई है. जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगी. कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से रोजाना कटिहार, अररिया, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ के लिए ट्रेन खोली जा रही हैं. जो कि प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुई अपने गंतव्य तक पहुंचती है. ट्रेन पर बीच में किसी यात्री के चढ़ने की अनुमति नहीं हैं. वहीं, कैमूर, रोहतास, आरा और बक्सर के प्रवासियों को बस के माध्यम से भेजा जा रहा है.
निःशुक्ल टिकट कराया जाता है उपलब्ध
कर्मनाशा स्टेशन पर मौजूद एडीएम सुमन कुमार ने बताया कि प्रवासियों को निःशुल्क टिकट, फूड पैकेट और पानी की बोतल उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही छोटे बच्चों को सुधा के पेडा का एक स्पेशल पैकेट अलग से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 8 बजे, 9:30 बजे, दोपहर 2 बजे और शाम 6 बजे कर्मनाशा से अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है.