कैमूर:जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कान्हानार में एक मजदूर की चारा मशीन में कट जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कान्हारगांव का 25 वर्षीय ददन प्रजापति के रूप में किया गया है.
कैमूर: चारा मशीन से कटकर मजदूर की हुई मौत - Worker's hand chopped from the feed machine
जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है. बीते रविवार चारा काटने के दौरान मजदूर की मशीन से कटकर कर मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक ददन प्रजापति चारा मशीन से गांव के ही किसी व्यक्ति का पुआल काट रहा था. इस दौरान उसका गुलेबंद खुलकर चारा मशीन में फंस गया. उसे निकालने के दौरान मजदूर का हाथ मशीन में फंस गया. जिससे हाथ सहित मजदूर का कंधा भी मशीन में चला गया. आनन फानन में मशीन को बंद किया गया. घायल ददन को निकालने के लिए मशीन के नट-बोल्ट को खोला गया और बाहर निकाला गया. इस दौरान काफी खून निकल जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.