कैमूरःबिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के सराय गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई, जहां मायके वालों ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी जोगेंद्र बिंद की 45 वर्षीय पत्नी बिगना देवी बताई गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर में महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, सभी की मौत.. पति गिरफ्तार
पति पर हत्या करने का आरोपः वहीं मृतक की मां भभुआ थाना क्षेत्र के जगतपुरा गांव निवासी रमुन्ता देवी ने बताया कि पहले से ही दमाद जोगेन्द्र बिंद मेरी लड़की से झगड़ा करता था, उन्होंने बताया कि मेरी लड़की मनरेगा में मजदूरी कर काम करती थी. उसी का 1000 रुपये घर पर रखी हुई थी, तभी उसके पति द्वारा शुक्रवार को लड़की का पैसा लेकर मछली बनाया और अपने दोस्तों को खिलाया. जब वापस लड़की ने अपने पति से पैसा की मांग की तो दमाद उसके साथ मारपीट करने लगा.
शव का कारया गाय पोस्टमॉर्टमः मां ने बताया कि उसके बाद शुक्रवार को ही लड़की के ससुराल वालों द्वारा फोन आया कि आपकी लड़की का तबीयत ज्यादा खराब है, लेकिन जब हम शुक्रवार को ही शाम को फोन से लड़की से बात किया तो लड़की फोन पर ही चिल्ला रही थी जैसे उसको मारा पीटा जा रहा था, जब लड़की के ससुराल पहुंची तो लड़की की मौत हो गई थी, उसके बाद पुलिस को सूचना की गई. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आज पोस्टमॉर्टम के लिए महिला का शव सदर अस्पताल लाया गया.
"मेरी बेटी मनरेगा में मजदूरी कर काम करती थी. दमाद हमेशा उससे मारपीट करता था. उसका मजदूरी का पैसा भी ले लेता था. उस दिन फोन से लड़की से बात किए तो लड़की फोन पर ही चिल्ला रही थी उस दिन भी उसको मारा पीटा जा रहा था"-रमुन्ता देवी, मृतका की मां
परिजनों को सौंप गया शवःवहीं, महिला के शव पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, परिजनों ने बताया कि जिस तरह मेरी बेटी की हत्या दमाद द्वारा की गया है, सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि दमाद की भी सजा होनी चाहिए, वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा.