बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: विवाहिता की हत्या का केस वापस लेने की धमकी, माता-पिता ने SP से लगाई गुहार - Woman murder case

महिला की हत्या मामले में उसके माता-पिता ने ससुराल वालों और उनके सहयोगियों पर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं मृतका के बच्चे की सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगाई है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Dec 5, 2020, 6:57 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले के बिठवार गांव में 19 नवंबर को हुए एक महिला की हत्या मामले में महिला के माता-पिता ने ससुराल वालों और उनके सहयोगियों पर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले के संबंध में शुक्रवार को कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के कार्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज किया और सुरक्षा की मांग किया.

बताया गया है कि जहानाबाद निवासी तारा मुन्नी देवी पति नवलेश शर्मा ने सलारपुर थाना कलपा की पुत्री रूही कुमारी की शादी 3 वर्ष पूर्व बिटवार गांव के निवासी मनीष राय के साथ किया गया था. जिनकी पुत्री रूही कुमारी को 19 नवंबर 2020 को ससुराल में ही ससुराल वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में मृतक के पति और ससुर समेत अन्य लोगों पर अभियुक्त बनाए गए हैं.

बच्चे की हिफाजत की मांग
बता दें कि मृतिका का एक बच्चा भी है. वहीं मृतिका के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोबाइल के माध्म से बच्चे की जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में एसपी से शिकायत दर्ज कराकर बच्चे की हिफाजत की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details