कैमूर(भभुआ):मुंगेर में बीएमपी में सिपाही के तौर पर तैनात संगीता कुमारी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही संगीता कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया.
बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुई घटना
बताया गया कि भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव की रहने वाली संगीता कुमारी अपने पति सतीश कुमार सिंह के साथ मुंगेर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए ट्रेन पकड़ने बाइक से मोहनियां जा रही थी. भभुआ मोहनियां पथ पर सेमरिया के पास ब्रेकर के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे संगीता कुमारी के सिर में चोट लग गई.