बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: रांची से भभुआ कोर्ट में हाजिरी लगाने आई महिला की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत - Woman dies in Bhabhua

भभुआ के सिविल कोर्ट में एक महिला ने हाजिरी लगाने के 10 दिसंबर को आई थी. इस दौरान अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद भभुआ में इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई.

By

Published : Dec 13, 2020, 4:08 AM IST

कैमूर(भभुआ):सिविल कोर्ट में एक महिला ने हाजिरी लगाने के लिए 10 दिसंबर को रांची से आई थी. भभुआ कोर्ट में जैसे ही हाजिरी लगाने के लिए पहुंची अचानक तबीयत खराब हो गया. जिसे देख कोर्ट के सीजीएम के निर्देश पर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेजा गया. इलाज के दौरान शनिवार को महिला की सदर अस्पताल में मौत हो गई.

बताया जाता है कि सुरेंद्रनाथ राम की पत्नी विमला देवी (50) जो वर्तमान में चौधरी पंप, भुट्टी मोड़ (रांची) में रहती थी. जो कोर्ट में केस का हाजिरी देने के लिए 10 दिसंबर को भभुआ आई थी. महिला का स्थाई पता कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के सियापोखर के गांव के रहने वाली है. गोतिया परिवार के झगड़े के वजह से अपने परिवार के साथ झारखंड में रहती थी.

पढ़ें:'बीमार' है PMCH का हॉस्टल, अनहोनी की आशंका में जी रहे मेडिकल छात्र

मौके पर उपस्थित उसके पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि बहुत पहले सियापोखर गांव में उसके पाटीदार के लोगों ने भूत प्रेत मेरी मां पर कर दिया था. जिसको लेकर भूत प्रेत का केस गांव के ही सुरेंद्र प्रसाद पर भभुआ सिविल कोर्ट में किया गया था.
वहीं, भभुआ थाना के सहयोग से महिला की शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details