कैमूर:बिहार के कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौतहो गई. घटना पंडित दीनदयाल गया रेल खण्ड (Pandit Deendayal Gaya Railway Division) स्थित भभुआ रोड स्टेशन की है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ इसकी जांच कर रही है.
पढ़ें-जल्दबाजी ना करें..! ट्रेन से कटकर तीन की मौत, भागलपुर से जा रहे थे खगड़िया
"सुबह सूचना मिली कि एक महिला की बॉडी रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है, जिसके बाद हम लोगों ने आकर देखा तो पता चला कि महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इस महिला की पहचान नहीं हो पाई है."- जीआरपी
जांच में जुटी पुलिस:घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली है. फिलहाल सासाराम में वरीय अधिकारि को सूचना दे दी गई है. महिला के शव को सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद 72 घटे तक शव को रख कर महिला के परिजनों का इंतजार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा