कैमूर: बिहार के कैमूर में विवाहिता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में (Sensation due to death of married woman in Kaimur) सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव का है. विवाहिता के भाई संतलाल बिंद ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं.
फोन पर मिली बहन की मौत की जानकारी: मतृका महिला की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी गोपी बिंद की पत्नी पंचरतन कुमारी के रूप में की गई है. संतलाल बिन्द ने बताया कि मेरी बहन की शादी 2014 में गोराईपुर गांव निवासी गोपी बिन्द हुई थी. बहन की शादी काफी धूमधाम से की गई थी. उन्होंने बताया कि हमेशा से ही उसके ससुराल वालों द्वारा मारपीट किया जाता था. वहीं आज फोन पर सूचना मिली कि बहन की मौत हो गयी है.