कैमूर(भभुआ):जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रफ्तरा की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामले में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई.
सोनहन थाना क्षेत्र का मामला
घटना सोनहन थाना अंतर्गत अमाढी गांव के पास की है. जिसमें बेलाव थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव निवासी 50 वर्षीय द्रोपदी देवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे नागेंद्र कुमार के साथ बाइक से भभुआ से अपने गांव जा रही थी. तभी अमाढी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर टक्करा गई. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई.