बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, भतीजे के बर्थडे पर जाते समय हादसा - Train Crushed Woman In kaimur

कैमूर में भतीजे की जन्मदिन मनाने जाते समय महिला की ट्रेन से कटकर मौत (Woman Dies In Kaimur) हो गई. स्थानीय लोगों को आशंका है कि घने कोहरे के कारण महिला ट्रेन को देख नहीं पाई. जिसके कारण महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत
कैमूर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत

By

Published : Dec 30, 2022, 4:58 PM IST

कैमूर:बिहार केकैमूर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत(Train Crushed Woman In kaimur) हो गई है.भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से डेहरी ऑन सोन अपने भतीजे के जन्मदिन पर जाते समय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ ने मृतक के शव को उठाकर नजदीकी पुलिस थाने के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी PHC

ट्रेन से फिसलकर महिला की मौत: यह मामला कैमूर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 का है. जहां घना कोहरे के कारण भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से डेहरी ऑन सोन जाते समय महिला ट्रेन की सीढ़ी से फिसलकर नीचे गिर गई. उसी समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की भभुआ रोड रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मौत हो गई. मृत महिला कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गाँव निवासी पारस साह की पत्नी शारदा देवी बताई गई है. सूचना पर जीआरपी पुलिस की मदद से शव का भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है,

बर्थडे पार्टी में जाते समय हादसा: बताया जाता है कि महिला अपने बहन के साथ भभुआ से डेहरी ऑन सोन भतीजे के बर्थडे पार्टी में जा रही थी. तभी भभुआ रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रेन के नीचे गिर गई जहां उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि वहां मौजूद लोगों का कहना है कि घने कोहरे और भीड़ के कारण यह हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें- कैमूरः दुर्गावती में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details