कैमूर: बिहार के कैमूर जिला के चांद थाना क्षेत्र के झिझनी गांव में आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत(Woman Dies in Fire in Kaimur) हो गई है. वहीं आग बुझाने गया मृतका का बेटा भी आग में बुरी तरह से झुलस गया है. जिसको चांद पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतक महिला चांद थाना क्षेत्र के झिझनी गांव निवासी मुन्ना साह की 45 वर्षिय पत्नी रेनु देवी बताई जा रही है.
पढ़ें-Kaimur News: असामाजिक तत्वों ने किराना दुकान में लगाई आग, 3 लाख के सामान जलकर राख
बिजली के तार से लगी आग: मृतका के पति मुन्ना साह ने बताया कि मेरी पत्नी घर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान आंगन में चापाकल से पानी लाने के लिए गई थी. वहां ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था जिसमे चिंगारी निकाल रही थी और जिसके गिरने से मेरी पत्नी की साड़ी में आग लग गई. उसने आग पर ध्यान नहीं दिया और वापस चूल्हे के पास बैठ कर खाना बनाने लगी. जहां आग धीरे-धीरे बढ़कर पूरी में साड़ी में फैल गई. जिसके बाद महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर बैठा उसका बेटा आया और आग बुझाने लगा जिसमें वह भी जल गया.
महिला की आग से जलकर मौत: लाख कोशिशों के बाद भी आग नहीं बुझा और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को देते हुए शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं मां को आग से बचाने के दौरान बेटा दिलीप साह भी गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसको बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
"मेरी पत्नी घर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान आंगन में चापाकल से पानी लाने के लिए गई थी. वहां ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था जिसमे चिंगारी निकाल रही थी और जिसके गिरने से मेरी पत्नी की साड़ी में आग लग गई. उसने आग पर ध्यान नहीं दिया और वापस चूल्हे के पास बैठ कर खाना बनाने लगी. जहां आग धीरे-धीरे बढ़कर पूरी में साड़ी में फैल गई."-मुन्ना साह, मृतक का पति