कैमूर(भभुआ):जिले में नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच हुआ है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
भभुआ के शेवरी टोला का मामला
दरअसल, पूरा मामला भभुआ के शेवरी टोला के वार्ड नं-7 का है. जहां सुरेश मुशहर की 40 वर्षीय पत्नी शुखिया देवी रविवार दोपहर नहर किनारे बर्तन मांज रही थी. उसी क्रम में पैर फिसलने से वह नगर में जा गिरी.