कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुआलपुर में करंट लगने से दो महिला के झुलस जाने का मामला सामने आया है, जिन्हें गंभीर अवस्था में भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. इसमें एक महिला की मौत रास्ते में ही हो गई. मृतक महिला का नाम सुभावती देवी बताया जा रहा है.
रोहतास: करंट से झुलसी एक ही परिवार की 2 महिलाएं, एक की मौत
कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार की दो महिला करंट लगने से झुलस गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है.
करंट की चपेट में आई महिला
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भुआलपुर के निवासी सुभावती देवी पति महंगु बिंद अपने परिवार के साथ बारामदे में बैठी हुई थी. कुछ सामान लाने के लिए वह कमरे में गई, जहां बिजली का ताड़ जमीन पर पड़ा हुआ था. अनजाने में उसी पर सुभावती देवी ने अपना पैर रख दिया, जिस कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. काफी समय बीतने के बाद जब वह नहीं आई तो सुभावती की देवी की गोतनी सुशीला देवी पति सुदर्शन बिंद कमरे में गई, जहां सुभावती को बेहोश देख वो उसे पकड़कर हिलाना शुरू की. इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गई.
रास्ते में सुभावती देवी की मौत
दोनों महिलाओं को गंभीर अवस्था मे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही सुभावती देवी की रास्ते में मौत हो गई. जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान सुभावती देवी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी सुदर्शन बिंद की पत्नी सुशीला देवी का इलाज किया जा रहा है.