कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से विषैला पदार्थ खाकर जान दे (Woman died due to eating poisonous product) दी. घटना चांद थाना (Chand Police Station) क्षेत्र के खरौली गांव की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि किस कारण से विवाहिता ने ऐसा किया है, यह जानकारी किसी को नहीं है. पुलिस परिजनों से पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें:पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
तीन साल पहले हुई थी शादी:मृतका की पहचानखरौली गांव निवासी सुदर्शन पासवान की पुत्री उषा देवी (22) के रूप में हुई है. जिसकी शादी तीन साल पहले यूपी के परशुरामपुर गांव निवासी प्यारे लाल पासवान के पुत्र हरिचंद्र पासवान से हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार रात को विवाहित के मुंह से सफेद झाग निकलने लगा. उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था. अचानक तबीयत बिगड़ते देख परिजन इलाज के लिए विवाहित को अस्पताल लेकर जाने लगे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया.