कैमूर(भभुआ):जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मोहनिया के भीट्टी के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति और ड्राइवर की हालत गंभीर है. जिसे बनारस ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें-Nawada Road Accident: सड़क हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के चीकसील गांव निवासी सकुन्तला देवी अपने पति निर्मल कुमार सिंह के साथ एक कार में सवार होकर गुजरात से घर लौट रही थी. इसी दौरान मोहनिया के भीट्टी के पास कार ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद सकुन्तला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: अनियंत्रित यात्री बस पेड़ से टकराई, 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला और महिला के पति और ड्राइवर की स्थिति गंभीर देखते हुए उनको बनारस ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.