बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ऑटो पलटने से महिला की मौत. एक की हालत नाजुक

कैमूर जिले में एक ऑटो पलट जाने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक घायल महिला सवारी एवं मृतक महिला को छोड़कर मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया.

ऑटो पलटने से महिला की मौत
ऑटो पलटने से महिला की मौत

By

Published : Aug 25, 2021, 1:49 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में रोड एक्सीडेंट में (Road Accident) एक महिला की मौत हो गई. ऑटो पलट (Auto Overturn) जाने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक महिला को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां मृतक महिला के शव का पोस्टमार्ट कराया गया.

ये भी पढ़ें-चलती बाइक से बैंक के गार्ड की बंदूक छीनकर फरार हुए बदमाश
भगवानपुर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान ग्राम तिवई के निवासी मुनीब राम की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. घायल महिला की पहचान बिलोरी भगवानपुर के निवासी अंगद पासवान की पत्नी निशा देवी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई के निवासी मुनीब राम की पत्नी सरिता देवी अपने मायके भगवानपुर थाना क्षेत्र के भखार बांध अपने भाई को राखी बांधने के लिए गई थी.

रक्षाबंधन के बीत जाने के बाद 24 अक्टूबर की दोपहर बाद, वह ऑटो में सवार होकर अपने ससुराल वापस लौट रही थी. ऑटो में अन्य और भी सवारी बैठे हुए थे. तभी राजर्षि शालिवाहन डिग्री कॉलेज भगवानपुर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिस वजह से सरिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. उसी ऑटो में सवार निशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना होने के बाद ऑटो चालक घायल महिला सवारी एवं मृतक महिला को छोड़कर मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-कैमूर में दुकानदार को अगवा कर दबंगों ने पीटा, नाजुक हालत में वाराणसी रेफर

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. महिला के साथ मौजूद परिजनों के द्वारा घायल महिला, मृतक महिला को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के मुताबिक घायल महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताते चलें कि कैमूर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही जिले में एनएच-2 पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे (Road Accident) में बस में सवार दस लोग घायल हो गए. रोडवेज बस सासाराम से यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए जा रही थी.

घायलों में सभी महिला और पुरुष कैमूर, रोहतास और यूपी के मैनपुरी, चुनार मिर्जापुर के बताए जा रहे हैं. यात्रियों से भरी बस पलटने के बाद कुछ देर के लिए एनएच-2 पर जाम की स्थिति बन गई और आवागमन बाधित हो गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें-कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें-Kaimur News : न्याय के लिए दर्जनों किन्नर पहुंचे थाना, मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details