कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में रोड एक्सीडेंट में (Road Accident) एक महिला की मौत हो गई. ऑटो पलट (Auto Overturn) जाने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक महिला को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां मृतक महिला के शव का पोस्टमार्ट कराया गया.
ये भी पढ़ें-चलती बाइक से बैंक के गार्ड की बंदूक छीनकर फरार हुए बदमाश
भगवानपुर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान ग्राम तिवई के निवासी मुनीब राम की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. घायल महिला की पहचान बिलोरी भगवानपुर के निवासी अंगद पासवान की पत्नी निशा देवी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई के निवासी मुनीब राम की पत्नी सरिता देवी अपने मायके भगवानपुर थाना क्षेत्र के भखार बांध अपने भाई को राखी बांधने के लिए गई थी.
रक्षाबंधन के बीत जाने के बाद 24 अक्टूबर की दोपहर बाद, वह ऑटो में सवार होकर अपने ससुराल वापस लौट रही थी. ऑटो में अन्य और भी सवारी बैठे हुए थे. तभी राजर्षि शालिवाहन डिग्री कॉलेज भगवानपुर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिस वजह से सरिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. उसी ऑटो में सवार निशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना होने के बाद ऑटो चालक घायल महिला सवारी एवं मृतक महिला को छोड़कर मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-कैमूर में दुकानदार को अगवा कर दबंगों ने पीटा, नाजुक हालत में वाराणसी रेफर