कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में बुधवार को कुएं से महिला का शव (Woman dead body found from well in Kaimur) बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने की सूचना थोड़ी देर में पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गये और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र (Durgavati police station area) के गोरार की है.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा
मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला: मृतक महिला की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरियांव गांव निवासी मुराहु बिंद की पुत्री तेतरी देवी के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बड़ी बहन तेतरी देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. वह जब छोटी थी, तभी से उसका इलाज चल रहा था. वह कल शाम से ही घर से निकली थी और रात में घर नहीं आई तो वे लोग काफी खोजबीन में जुए गए लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.