कैमूर (रामगढ़): बिहार में एक तरफ लोग कोरोना से तो दूसरी तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं. इन सबके बीच कई लोग आसानी से शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक पत्नी ने शराब के नशे में मारपीट कर रहे शराबी पति को जेल भिजवाया दिया.
बताया जा रहा है कि कई दिनों से शख्स अपनी पत्नी को नशे की हालत में प्रतिदिन पीटता था. इससे परेशान होकर पत्नी रामगढ़ थाने पहुंच गई. मामले में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कार्रवाई करते हुए शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.