कैमूर:चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना का लाभ लेकर भी घर का निर्माण नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सफेद नोटिस जारी की गई है. इसमें मकर संक्रांति से पहले सभी लाभार्थियों को भुगतान की गई राशि के अनुकूल आवास निर्माण करने को कहा गया है. वहीं, राशि के अनुकूल आवास निर्माण नहीं करने पर लाल नोटिस जारी की जाएगी. साथ ही राशि की वसूली भी की जाएगी.
"प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों के साथ बैठक की गई है. बैठक के दौरान वैसे सभी आवास योजना के लाभार्थी जिन्हें आवास योजना के तहत प्रथम और द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन दी गई राशि के अनुकूल आवास निर्माण नहीं किया गया है. उन सभी लाभार्थियों को सफेद नोटिस जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए उनके खाते में भेजी गई राशि के अनुरूप आवास निर्माण करवा लें. इसकी मॉनिटरिंग के लिए पंचायतों के आवास सहायकों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा गया है कि वो अपने देखरेख में आवास का निर्माण करवाएं."- राजेश कुमार, बीडीओ, चैनपुर